जम्मू :राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अडूरा गांव के सरपंच शब्बीर अहमद मीर की लक्षित हत्या मामले (JK Sarpanch Killing Case) में शनिवार को जम्मू की विशेष एनआईए अदालत में आरोप-पत्र दायर किया. एनआईए ने आरोप-पत्र में हिजबुल मुजाहिदीन के छह आतंकवादियों को आरोपी बनाया है. बता दें, शब्बीर अहमद मीर की इसी साल 11 मार्च की शाम को उनके पैतृक गांव में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के पाकिस्तान से काम कर रहे आकाओं ने कश्मीर घाटी में मौजूद हिजबुल के सक्रिय आतंकवादियों, सदस्यों और आतंकवादी सहयोगियों के साथ मिलकर सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या (Shabir Ahmad Mir Killing) की आपराधिक साजिश की. एनआईए ने एक बयान में कहा, 'मामला पहले प्राथमिकी संख्या 32/2022 के तहत जम्मू-कश्मीर के कुलगाम थाने में 11/03/2022 को दर्ज किया गया था. इसे दोबारा एनआईए द्वारा आरसी 01/2022/एनआईए/जम्मू के तहत 08/04/2022 को दर्ज किया गया.'