श्रीनगर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को गुपकार जन घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) की बैठक हुई. नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि गुपकार प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होगा.
जम्मू-कश्मीर (jammu-kashmir) का विशेष दर्जा (special status) समाप्त होने के बाद मुख्यधारा के छह दलों ने पीएजीडी का गठन किया था. प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर चर्चा करने के लिए पीएजीडी के नेताओं ने नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक की. बैठक के बाद नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री की बैठक में गुपकार शामिल होगा.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'महबूबा मुफ्ती, मोहम्मद तारिगामी और मैं पीएम द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे. हमें उम्मीद है कि हम अपना एजेंडा पीएम और एचएम के सामने रखेंगे.
इससे पहले गुपकर एलायंस के सदस्य मुजफ्फर शाह ने बताया, 'हम सब चीज़ों पर बात करेंगे. हम 35A और धारा 370 पर भी बात करेंगे.'
नेकां ने ये दिया बयान
इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने सोमवार को कहा कि यह अच्छा है कि केंद्र ने यह महसूस किया है कि मुख्यधारा के क्षेत्रीय दलों के बगैर केंद्र शासित प्रदेश में 'चीजें काम नहीं करेंगी.'
नेशनल कांफ्रेंस के कश्मीर के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने संवाददाताओं को यहां बताया, 'हम यह कहते आ रहे हैं कि पिछले दो सालों में जमीन पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह अच्छा है कि उन्हें यह महसूस हुआ है कि स्थानीय मुख्य धारा की पार्टियों के बगैर काम नहीं चलेगा. उनके सभी बड़े-बड़े वादे धरातल पर खोखले साबित हो गए और इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ है.'
उन्होंने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में मुख्यधारा की पार्टियों को बदनाम करने से हटकर उन्हें बातचीत के लिये बुलाने का बदलाव 'अच्छा' है. वानी ने कहा, 'यह एक अच्छा बदलाव है. जम्मू कश्मीर की मुख्य धारा के राजनीतिक दलों को आप कितना भी बदनाम कर लें, लेकिन उनके बगैर आप कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि जम्मू कश्मीर की मुख्य धारा ने हमेशा इसे साबित किया है.'
उन्होंने कहा, 'उस मामले में नेशनल कांफ्रेंस को शामिल किए बगैर इस तरह के संवादों और इस तरह के सम्मेलनों में आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं, क्योंकि यह पूववर्ती प्रदेश की जड़ों से जुड़ी प्रमुख राजनीतिक पार्टी है.'
उधर, पीएजीडी के अन्य सहयोगियों माकपा, भाकपा, पीपुल्स मूवमेंट और अवामी नेशनल कांफ्रेंस ने बैठक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा है.
पीएजीडी के प्रवक्ता एम वाई तारिगामी ने कहा कि वे 24 जून को पीएम की बैठक में आसमान से तारे नहीं मांगेंगे. हम वही मांगेंगें जो हमारा रहा है और जो हमारा होना चाहिए. जैसा कि हमें पीएम द्वारा बुलाई गई बैठक के एजेंडे की कोई जानकारी नहीं है, हम वहां पीएजीडी के रुख को दोहराएंगे.माकपा नेता ने कहा कि पीएम के साथ बैठक एक अवसर है