श्रीनगर :जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir police) ने मीडिया और सोशल मीडिया आउटलेट्स को मीडिया में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्रकारों को दी जा रही धमकियों के मुद्दे पर चर्चा करने से परहेज करने के लिए कहा है.
इस संबंध में श्रीनगर पुलिस ने ट्विट करते हुए लिखा है, 'यह देखने में आया है कि ऑनलाइन गुमनाम खतरे को लेकर कई मीडिया हाउस पत्रकारों के नामों पर गैर-जिम्मेदाराना ढंग से चर्चा कर रहे हैं. ऐसे मीडिया घरानों से अनुरोध है कि वे सनसनीखेज बातों के झांसे में न आएं और अपने साथी पत्रकारों की सुरक्षा को खतरे में न डालते हुए जिम्मेदारी से व्यवहार करें.' पुलिस ने मीडिया को पत्रकारों के नाम उजागर नहीं करने का भी निर्देश दिया है.