दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर पुलिस ने मीडिया में पत्रकारों के नामों पर चर्चा करने से बचने को कहा - Journalist of kashmir

जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir police) ने मीडिया और सोशल मीडिया आउटलेट्स को मीडिया में पत्रकारों को दी जा रही धमकियों के मुद्दे पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा है.

Srinagar Police
श्रीनगर पुलिस

By

Published : Nov 17, 2022, 10:09 PM IST

श्रीनगर :जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir police) ने मीडिया और सोशल मीडिया आउटलेट्स को मीडिया में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्रकारों को दी जा रही धमकियों के मुद्दे पर चर्चा करने से परहेज करने के लिए कहा है.

इस संबंध में श्रीनगर पुलिस ने ट्विट करते हुए लिखा है, 'यह देखने में आया है कि ऑनलाइन गुमनाम खतरे को लेकर कई मीडिया हाउस पत्रकारों के नामों पर गैर-जिम्मेदाराना ढंग से चर्चा कर रहे हैं. ऐसे मीडिया घरानों से अनुरोध है कि वे सनसनीखेज बातों के झांसे में न आएं और अपने साथी पत्रकारों की सुरक्षा को खतरे में न डालते हुए जिम्मेदारी से व्यवहार करें.' पुलिस ने मीडिया को पत्रकारों के नाम उजागर नहीं करने का भी निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ मीडिया संगठनों और पत्रकारों के बारे में सोशल मीडिया पर धमकी भरा कंटेंट प्रकाशित किया जा रहा है, जिससे पत्रकारों में डर और दहशत का माहौल है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने शेरगाड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई है, लेकिन डर की वजह से तीन पत्रकारों और एक मीडिया संस्थान के दो कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है.

ये भी पढ़ें -Jammu Kashmir: आतंकी धमकी के बाद पांच कश्मीरी पत्रकारों ने दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details