श्रीनगर:जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा है कि वह गुजराती ठग किरण पटेल को अनुचित प्रोटोकॉल की सुविधा मुहैया कराने में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर विजय कुमार (ADGP Kashmir Vijay Kumar) ने कहा कि मामले में मामला दर्ज कर लिए जाने के साथ ही जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले भी निर्देश नियमित रूप आते रहे हैं लेकिन पुलिस को मौखिक निर्देश पर किसी को भी सुरक्षा नहीं देनी चाहिए. उन्होंंने कहा कि हम ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन जो चूक हुई है उसकी जांच कर रहे हैं. इसमें शामिल अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कुमार ने कहा कि यह घटना एक खुफिया विफलता नहीं बल्कि लापरवाही है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी के स्तर पर लापरवाही हुई है. बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात गुजरात निवासी किरण पटेल को जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं किरण पटेल ने नवंबर 2022 से चार बार कश्मीर का दौरा किया और उसे हर बार पुलिस और प्रशासन के द्वारा जेड सुरक्षा और आधिकारिक प्रोटोकॉल प्रदान किया गया. किरण पटेल को श्रीनगर की एक स्थानीय अदालत ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था तब से वह सेंट्रल जेल श्रीनगर में बंद है.