श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के एक छात्र के द्वारा धार्मिक मान्यताओं को लेकर ऑनलाइन पोस्ट किए जाने पर बुधवार को केस दर्ज कर लिया. इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने एनआईटी अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद कि एनआईटी श्रीनगर के एक छात्र के द्वारा एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ संवेदनशील सामग्री को अपलोड किए जाने के मामले को संज्ञान में लिया है.
उन्होंने बताया कि इस बारे में आईपीसी की धारा 295ए, 153ए, 153 के तहत पुलिस स्टेशन निगीन में एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जाता है कि प्रथमेश शिंदे नामक एक गैर-स्थानीय छात्र द्वारा एक विशेष समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के जवाब में मंगलवार शाम को एनआईटी श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद यह बात सामने आई है.