श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir Police ) पुलिस ने कथित रूप से देश के खिलाफ लोगों को भड़काने वाला ब्लॉग पोस्ट(provocative blog post) करने के मामले की जांच के तहत श्रीनगर के दो पत्रकारों को पूछताछ के लिए शनिवार को तलब किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि दोनों पत्रकार उन चार पत्रकारों के समूह का हिस्सा हैं जिनसे ब्लॉग साइट - कश्मीरफाइट@वर्डप्रेस डॉट कॉम- के खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में गत सितंबर में भी पूछताछ की गई थी. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, 'श्रीनगर के दो पत्रकारों को पुलिस ने जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है.'