जम्मू : नशा तस्करी रोकने के मामले में उधमपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार की शाम पुलिस नेशनल हाईवे जखैनी-उधमपुर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने कश्मीर से जम्मू आ रही इनोवा कार की चेकिंग की, जब उस वाहन की तलाशी ली गई तो करीब 7 किलो हेरोइन पकड़ी गई. उसमें सवार पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया. वह पंजाब के रहने वाले हैं. पति का नाम लवप्रीत सिंह और पत्नी का नाम मनदीप कौर है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत बाजार में ₹40 करोड़ बताई जा रही है (jk police seized heroin worth 40 crore).
एडीजीपी (जम्मू) मुकेश सिंह ने बताया कि अमृतसर के राम तीर्थ रोड से लवप्रीत सिंह और उनकी पत्नी मंदीप कौर को उधमपुर में गिरफ्तार किया गया, वह अपनी कार में ड्रग्स ले जा रहे थे. एडीजीपी ने कहा, 'वे ड्रग तस्कर हैं और उनके खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.'