जम्मू:जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 800 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया. अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की नियमित जांच कर रही पुलिस की एक टीम ने जखानी में एक तेल टैंकर को रोका. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उधमपुर की ओर जा रहे वाहन से 800 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया.
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 800 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार - उधमपुर में 800 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त
जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक टैंकर से 800 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खेप बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मादक पदार्थ की खेप श्रीनगर से राजस्थान ले जाई जा रही थी.
उधमपुर में मादक पदार्थ जब्त
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में केंद्र शासित प्रदेश के बाहर डोडा पोस्त की खेप की तस्करी कर रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनीपत (हरियाणा) के रहने वाले गौरव और नसीब के रूप में की गई है, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. (इनपुट-भाषा)
Last Updated : Nov 18, 2022, 11:12 PM IST