दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 800 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार - उधमपुर में 800 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त

जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक टैंकर से 800 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खेप बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मादक पदार्थ की खेप श्रीनगर से राजस्थान ले जाई जा रही थी.

उधमपुर में मादक पदार्थ जब्त
उधमपुर में मादक पदार्थ जब्त

By

Published : Nov 18, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 11:12 PM IST

जम्मू:जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 800 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया. अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की नियमित जांच कर रही पुलिस की एक टीम ने जखानी में एक तेल टैंकर को रोका. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उधमपुर की ओर जा रहे वाहन से 800 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया.

उधमपुर में 800 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में केंद्र शासित प्रदेश के बाहर डोडा पोस्त की खेप की तस्करी कर रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनीपत (हरियाणा) के रहने वाले गौरव और नसीब के रूप में की गई है, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. (इनपुट-भाषा)

Last Updated : Nov 18, 2022, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details