श्रीनगर :पुलिस ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला जिले (Baramulla District) में मादक पदार्थ-आतंकवाद (Narco-Terror) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और 10 लोगों को हथियारों एवं गोला-बारूद (Arms and Ammunition) के साथ ही 45 करोड़ रुपये की हेरोइन (Heroin) के साथ गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रईस मोहम्मद भट ने बारामूला जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उनके कब्जे से दस चीनी ग्रेनेड, चार चीनी पिस्तौल के साथ कई मैगजीन और 20 गोलियां भी बरामद की.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर : पीडीपी नेता सरताज मदनी छह महीने बाद नजरबंदी से रिहा
एसएसपी ने कहा, 'केंद्र शासित प्रदेश के साथ-साथ इसके बाहर भी अलग-अलग जगहों से संचालित एक बड़े मादक पदार्थ-आतंकवाद मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया, जिसमें दस लोगों को गिरफ्तार किया गया.'
चार जम्मू और तीन पंजाब से गिरफ्तार