श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोहरे बस विस्फोट मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बम विस्फोट के बाद से ही संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. बता दें, उधमपुर में बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह आठ घंटे में दो धमाके हुए थे. पहला धमाका बुधवार रात उधमपुर में एक पेट्रोल पंप पर खड़ी एक खाली बस में हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे.
वहीं, दूसरा धमाका उधमपुर शहर में बस स्टैंड पर खड़ी बस में गुरुवार सुबह हुआ. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि शहर में इसी तरह के विस्फोट के आठ घंटे बाद यह धमाका हुआ. धमाके की जानकारी लगते ही जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने दोनों स्थलों का दौरा किया और कहा कि विस्फोटों को अंजाम देने के लिए उच्च विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया होगा. पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुए विस्फोट से बस की छत और पिछला हिस्सा उड़ गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.