श्रीनगनर :जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में एक संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है.
पुलिस ने कहा कि बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 24 मैगजीन और 560 राउंड के साथ आठ एके 74 असॉल्ट राइफल, 24 मैगजीन के साथ 12 पिस्टल और 244 राउंड, 14 ग्रेनेड और पाकिस्तानी झंडे की छाप वाले 81 गुब्बारे शामिल हैं.
इससे पहले कुपवाड़ा पुलिस और सेना द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में पिछले कई दिनों से फरार एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के घर से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी की गई थी. यहां इलाके के स्थानीय लोगों की उपस्थिति में संदिग्ध व्यक्तियों के कई घरों की तलाशी ली गई थी. सैयद अकबर शाह के पुत्र मुख्तार हुसैन शाह के घर की तलाशी के दौरान 01 एके राइफल, 01 एके मैगजीन, एके के 22 जिंदा कारतूस, घर से एक 9 एमएम पिस्टल व पिस्टल मैगजीन बरामद हुई है. कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें - अंसार गजवातुल हिंद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद