दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : उरी में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद - recovered cache of arms and ammunition

जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में उरी के हथलंगा सेक्टर से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.

cache of ammunition recovered
गोला बारूद का जखीरा बरामद

By

Published : Dec 24, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 6:05 PM IST

एक रिपोर्ट

श्रीनगनर :जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में एक संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

पुलिस ने कहा कि बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 24 मैगजीन और 560 राउंड के साथ आठ एके 74 असॉल्ट राइफल, 24 मैगजीन के साथ 12 पिस्टल और 244 राउंड, 14 ग्रेनेड और पाकिस्तानी झंडे की छाप वाले 81 गुब्बारे शामिल हैं.

इससे पहले कुपवाड़ा पुलिस और सेना द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में पिछले कई दिनों से फरार एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के घर से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी की गई थी. यहां इलाके के स्थानीय लोगों की उपस्थिति में संदिग्ध व्यक्तियों के कई घरों की तलाशी ली गई थी. सैयद अकबर शाह के पुत्र मुख्तार हुसैन शाह के घर की तलाशी के दौरान 01 एके राइफल, 01 एके मैगजीन, एके के 22 जिंदा कारतूस, घर से एक 9 एमएम पिस्टल व पिस्टल मैगजीन बरामद हुई है. कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें - अंसार गजवातुल हिंद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

Last Updated : Dec 25, 2022, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details