श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बारामूला जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी मुदस्सिर शेख के आवास का शनिवार को दौरा किया. अधिकारियों ने बताया कि सिन्हा के साथ पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. उपराज्यपाल ने उत्तरी कश्मीर जिले के उरी में शेख के परिजनों से मुलाकात की. अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल ने शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की और संवेदना व्यक्त की.
सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, देश ऐसे सपूतों को पाकर धन्य हुआ. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर पुलिस के बहादुर शहीद जवान मुदस्सिर अहमद के परिवार के सदस्यों से उरी में उनके घर में मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुदस्सिर जैसे धरती के लाल को पाकर देश धन्य हुआ है. वीर मुदस्सिर के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा.