दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बारामूला मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मी के परिवार से मिले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा - जम्मू और कश्मीर न्यूज

बारामूला के क्रीरी इलाके में 25 मई को हुई मुठभेड़ में पुलिसकर्मी मुदस्सिर शेख शहीद हो गए थे. इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए थे. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उरी में मुदस्सिर शेख के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों का दुख-दर्द साझा किया.

jk-lg-visits-family-of- slain cop
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

By

Published : May 28, 2022, 3:54 PM IST

Updated : May 28, 2022, 5:33 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बारामूला जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी मुदस्सिर शेख के आवास का शनिवार को दौरा किया. अधिकारियों ने बताया कि सिन्हा के साथ पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. उपराज्यपाल ने उत्तरी कश्मीर जिले के उरी में शेख के परिजनों से मुलाकात की. अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल ने शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की और संवेदना व्यक्त की.

शहीद पुलिसकर्मी के परिवार से मिले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, देश ऐसे सपूतों को पाकर धन्य हुआ. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर पुलिस के बहादुर शहीद जवान मुदस्सिर अहमद के परिवार के सदस्यों से उरी में उनके घर में मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुदस्सिर जैसे धरती के लाल को पाकर देश धन्य हुआ है. वीर मुदस्सिर के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा.

बारामूला के क्रीरी इलाके में 25 मई को नजीभात चौराहे पर हुई मुठभेड़ में शेख शहीद हो गए थे. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी एक कार में सवार होकर गुजर रहे थे. एक चेक पोस्ट को देख उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया था.

यह भी पढ़ें- बारामूला मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी को IGP ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated : May 28, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details