हैदराबाद :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की. सिन्हा ने कहा कि 'यह अच्छा है कि कई चीजें जो लोगों को नहीं पता थीं, वे सार्वजनिक डोमेन में आ गई हैं.' एक साक्षात्कार में सिन्हा ने कहा, 'अगर कोई फिल्म बनाता है, तो उसके पास एक दृष्टिकोण होता है. मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि कई चीजें, जो लोग नहीं जानते थे, सार्वजनिक डोमेन में आ गई हैं और लोगों को उसके बारे में पता चल रहा है.'
फिल्म को लेकर कई तरह से सवाल उठाए जा रहे हैं, आलोचना भी हो रही है. इसे लेकर सिन्हा ने कहा 'अगर किसी की राय अलग है तो उसे उसी विषय पर दूसरी फिल्म बनाने का अधिकार है.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पीएम (मोदी) ने अच्छा सोचा और बोला. किसी की राय अलग हो सकती है, अगर कोई अलग फिल्म बनाना चाहता है, तो उसे ऐसा करने का अधिकार है. इससे बेहतर देश आपको और कहां मिलेगा. तुम जो चाहो कह कर कहां रह सकते हो?.'