दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'द कश्मीर फाइल्स' पर मनोज सिन्हा बोले- जुदा राय वाले को भी फिल्म बनाने का अधिकार - द कश्मीर फाइल्स पर कश्मीर को उपराज्यपाल

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर आ रहे तमाम बयान के बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अपनी राय रखी है (Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir). मनोज सिन्हा का कहना है कि अगर किसी की राय अलग है तो उन्हें उसी विषय पर दूसरी फिल्म बनाने का अधिकार है.

jammu-kashmir-lieutenant-governor
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

By

Published : Mar 22, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 7:13 PM IST

हैदराबाद :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ की. सिन्हा ने कहा कि 'यह अच्छा है कि कई चीजें जो लोगों को नहीं पता थीं, वे सार्वजनिक डोमेन में आ गई हैं.' एक साक्षात्कार में सिन्हा ने कहा, 'अगर कोई फिल्म बनाता है, तो उसके पास एक दृष्टिकोण होता है. मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि कई चीजें, जो लोग नहीं जानते थे, सार्वजनिक डोमेन में आ गई हैं और लोगों को उसके बारे में पता चल रहा है.'

फिल्म को लेकर कई तरह से सवाल उठाए जा रहे हैं, आलोचना भी हो रही है. इसे लेकर सिन्हा ने कहा 'अगर किसी की राय अलग है तो उसे उसी विषय पर दूसरी फिल्म बनाने का अधिकार है.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पीएम (मोदी) ने अच्छा सोचा और बोला. किसी की राय अलग हो सकती है, अगर कोई अलग फिल्म बनाना चाहता है, तो उसे ऐसा करने का अधिकार है. इससे बेहतर देश आपको और कहां मिलेगा. तुम जो चाहो कह कर कहां रह सकते हो?.'

'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और अन्य कलाकार हैं. फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है. इसे उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा, गुजरात और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित किया जा चुका है.

पढ़ें- कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बोले फारूक अब्दुल्ला- मैं नहीं, दिल्ली की तत्कालीन हुकूमत जिम्मेदार

पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' पर ट्वीट कर IAS अधिकारी नियाज खान की मुश्किलें बढीं, सामान्य प्रशासन करेगा तलब

Last Updated : Mar 22, 2022, 7:13 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details