श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या की निंदा की और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का संकल्प लिया.
उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, राजनेता गुलाम हसन लोन पर कुलगाम के देवसर में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ. मैं इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. सिन्हा ने कहा, इस जघन्य कृत्य के दोषियों को जल्द ही सजा दिलाई जाएगी. मेरी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.
अधिकारियों ने कहा कि आंतकवादियों ने लोन को उनके पैतृक स्थान देवसर में गोली मारी और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.