दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छह सप्ताह में करें म्यांमार और बांग्लादेश के अप्रवासियों की पहचान : हाई कोर्ट - छह सप्ताह में करें म्यांमार और बांग्लादेश अप्रवासियों की पहचान

जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट (Jammu and Kashmir High Court ) ने गृह सचिव को केंद्र शासित प्रदेश में रह रहे म्यांमार और बांग्लादेश के सभी अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए एक तंत्र विकसित करने का निर्देश दिया है.

Jammu and Kashmir High Court
जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट

By

Published : Apr 6, 2022, 5:23 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने केंद्र शासित प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे म्यांमार और बांग्लादेश के अप्रवासियों की पहचान करने के लिए सरकार को छह सप्ताह का समय दिया है (six weeks to govt to identify immigrants). मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल और न्यायमूर्ति मोक्ष खजूरिया काजमी की पीठ ने ऐसे अवैध अप्रवासियों के निर्वासन का अनुरोध करने वाले वकील हुनर गुप्ता द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर आदेश पारित किया.

पीठ ने कहा, 'हम केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के गृह सचिव को इस मामले पर विचार करने और सभी अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए एक तंत्र विकसित करने और उनकी पहचान करने के बाद एक सूची तैयार करने का निर्देश देते हैं.' पीठ ने पिछले सप्ताह अपने आदेश में कहा, 'उक्त कवायद को छह सप्ताह की अवधि के भीतर शीघ्रता से पूरा किया जा सकता है.'

महाधिवक्ता डी. सी. रैना और अतिरिक्त महाधिवक्ता रमन शर्मा केंद्र शासित प्रदेश के लिए पेश हुए और मामले को 15 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया. अपनी जनहित याचिका में गुप्ता ने अवैध प्रवासियों के निर्वासन का अनुरोध किया है और उन्हें राज्य के खजाने से और जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए योजना से दिए गए सभी लाभों को वापस लेने का भी अनुरोध किया है.

जनहित याचिका में दावा किया गया है कि इन अवैध अप्रवासियों के वास्तविक आंकड़े आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा हैं.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : रोहिंग्या मुसलमानों की बायोमीट्रिक जानकारी जुटाने का काम शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details