श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने 112 डॉक्टरों को ड्यूटी से 'अनधिकृत तौर' पर गैर हाजिर रहने के लिए सोमवार को बर्खास्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने सोमवार को इस संबंध में उन डॉक्टरों के खिलाफ चार नोटिस जारी किए जो बिना किसी मंजूरी के लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित थे. इनमें से 12 डॉक्टरों को परिवीक्षा के दौरान अनधिकृत अनुपस्थिति के लिए और 100 अन्य को दो से 17 साल की अवधि तक काम से दूर रहने के लिए बर्खास्त कर दिया गया.
जम्मू कश्मीर : ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले 112 डॉक्टर बर्खास्त
जम्मू कश्मीर में ड्यूटी से नदारद रहने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई हुई है. 112 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है (Services of 112 doctors terminated in Jammu and Kashmir). ये डॉक्टर लंबे समय से छुट्टी पर थे.
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार सेवा से बर्खास्त किए गए लोगों में चिकित्सा अधिकारी, सलाहकार सर्जन और बी-ग्रेड विशेषज्ञ शामिल हैं. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मनोज कुमार द्विवेदी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 'इन डॉक्टरों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही ड्यूटी के लिए वापस रिपोर्ट किया. डॉक्टरों ने नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू नहीं किया है. वे कर्तव्यों से अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण सेवाओं से छुट्टी के लिए उत्तरदायी हैं.'
पढ़ें- कश्मीर लॉ कॉलेज के प्रिसिंपल बर्खास्त, अलगाववाद का समर्थन करने का आरोप