दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JK Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में पांच विदेशी आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इस दौरान पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए.आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.

Etv BharatJK Encounter underway between terrorists and security personnel in Kupwara
Etv Bharatजम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

By

Published : Jun 16, 2023, 9:05 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 6:35 PM IST

कुपवाड़ा में एनकाउंटर

कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इस दौरान पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए. आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. सुरक्षा बलों का इलाके में तलाशी अभियान जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. मारे गए आतंकवादियों में रफीक नाई, शमशेर नाई उर्फ जफर इकबाल दोनों पुंछ के निवासी और वर्तमान में पीओजेके में हैंडलर के रूप में बसे मुर्तजा पठान उर्फ गजनवी पाकिस्तान के फैसलाबाद के निवासी शामिल हैं.

कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि कुपवाड़ा एनकाउंटर में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा जिले के एलओसी के जुमागुंड क्षेत्र में आतंकवादियों के फंसे होने की खुफिया सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों के खास ठिकाने की ओर बढ़ने पर उनके ऊपर गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए. क्षेत्र में तलाशी अभियान के बाद एक एके74, एके74 की नौ मैगजीन, दो पिस्टल, पिस्टल की चार मैगजीन, 60 गोला-बारूद, छह ग्रेनेड, दो सीडीओ खंजर, एक वायर कटर, दो स्विमिंग गॉगल और कई अन्य सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir News: पुंछ में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार बरामद

इससे पहले 13 जून को कुपवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था.वहीं, बीती रात सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. घुसपैठ की कोशिश के दौरान सेना ने त्वरित कार्रवाई की जिससे घबराकर आतंकी भाग निकले. तलाशी के दौरान आतंकियों के द्वारा छोड़े गए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. जानकारी के अनुसार घटनास्थल से नौ मैगजीन, एक एके-74 राइफल, चार मैगजीन के साथ दो पिस्टल और साठ राउंड, छह हथगोले, दो पाउच और दो बैग बरामद किए हैं.

Last Updated : Jun 16, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details