कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इस दौरान पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए. आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. सुरक्षा बलों का इलाके में तलाशी अभियान जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. मारे गए आतंकवादियों में रफीक नाई, शमशेर नाई उर्फ जफर इकबाल दोनों पुंछ के निवासी और वर्तमान में पीओजेके में हैंडलर के रूप में बसे मुर्तजा पठान उर्फ गजनवी पाकिस्तान के फैसलाबाद के निवासी शामिल हैं.
कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि कुपवाड़ा एनकाउंटर में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा जिले के एलओसी के जुमागुंड क्षेत्र में आतंकवादियों के फंसे होने की खुफिया सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों के खास ठिकाने की ओर बढ़ने पर उनके ऊपर गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए. क्षेत्र में तलाशी अभियान के बाद एक एके74, एके74 की नौ मैगजीन, दो पिस्टल, पिस्टल की चार मैगजीन, 60 गोला-बारूद, छह ग्रेनेड, दो सीडीओ खंजर, एक वायर कटर, दो स्विमिंग गॉगल और कई अन्य सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है.