श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि श्रीनगर में सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा, यह दुखद है कि एक बहादुर युवा अधिकारी जो अभी भी पुलिसिंग की बारीकियां सीख रहा था, मारा गया. सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने हत्यारों की पहचान कर ली है.
सिंह ने कहा, हमलावरों को जल्द ही कार्रवाई के लिए ले जाया जाएगा. कश्मीर में आतंकवादी मॉड्यूल हैं जो सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले करते हैं. हमने पहले ऐसे मॉड्यूल को बेअसर कर दिया था, इस मॉड्यूल से भी निपटा जाएगा.
जिला पुलिस लाइन श्रीनगर में पुष्पांजलि समारोह के दौरान डीजीपी दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा और नागरिक अधिकारियों ने शहीद पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को एक आतंकवादी ने बेहद करीब से गोली मार दी, जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल सब-इंस्पेक्टर को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या की निंदा की
नेशनल कांफ्रेंस ने ट्वीट किया, 'हम उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद की हत्या की कायरना हरकत और निरर्थक हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं. हम कर्तव्य निभाते हुए जान गंवाने वाले जाबांज पुलिस कर्मी के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति मिले.'