दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीरः तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग - एसोसिएशन के अध्यक्ष नजीर अहमद रोंगा

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कश्मीर ने बुधवार को एक बार फिर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी राजनीतिक बंदियों की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताई है. एसोसिएशन वरिष्ठ प्रवक्ता एडवोकेट जीएन शाहीन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि संघ ने कोविड स्थिति के मद्देनजर इन सभी बंदियों की रिहाई की मांग की है.

तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल

By

Published : Jun 3, 2021, 1:34 AM IST

श्रीनगरःजम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Jammu And Kashmir High Court Bar Association) कश्मीर ने बुधवार को एक बार फिर दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihad Jail) में बंद कश्मीरी राजनीतिक बंदियों की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताई है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष नजीर अहमद रोंगा की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष बैठक में सदस्यों ने तिहाड़ जेल में बंद शब्बीर शाह, आसिया अंद्राबी, नाहिदा नसरीन, मुहम्मद यासीन मलिक, बशीर अहमद भट्ट, आफताब हिलाली और अन्य राजनीतिक बंदियों की बिगड़ती सेहत का जायजा लिया.

एसोसिएशन वरिष्ठ प्रवक्ता एडवोकेट जीएन शाहीन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि संघ ने कोविड स्थिति के मद्देनजर इन सभी बंदियों की रिहाई की मांग की है.

पढ़ेंःकश्मीर के दौरे पर सेना प्रमुख, एलओसी पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन कश्मीरी कैदियों को चिकित्सा सेवा देने में विफल साबित हुआ है. जेल में भीड़भाड़ रहती है. साथ ही जेल में स्वच्छता की भी कोई सुविधा नहीं है जिससे कैदियों में कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है.

कैदियों की रिहाई की मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक कैदियों को पैरोल या अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आग्रह किया, जिससे उनकी जान बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details