श्रीनगर: 'जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी' के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिक्रेट स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की. साथ ही अल्ताफ बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के लिए उच्चतम न्यायालय में कानूनी लड़ाई के वास्ते देश के बेहतरीन वकीलों की सेवा लेगी.
केंद्र ने पांच अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा खत्म कर दिया था तथा उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांट दिया था. उसने अनुच्छेद 35 ए को भी निरस्त कर दिया था, जो उसके स्थायी निवासियों को परिभाषित करता था. बुखारी ने जनसभा से कहा, 'हम अपने बलबूते अनुच्छेद -370 एवं 35 ए को बहाल नहीं कर सकते हैं. यह मुद्दा उच्चतम न्यायालय में है और मैं आपसे वादा करता हूं कि यदि हमें करोड़ों रुपये खर्च करने पड़े तो भी हम उनकी बहाली के वास्ते कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए बेहतरीन वकील रखेंगे.'