दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: जमात से जुड़े स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद करने का आदेश

जम्मू-कश्मीर में स्थानीय जमात-ए-इस्लामी से संबद्ध 'फलाह-ए-आम' ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को बंद करने का प्रशासन द्वारा आदेश दिया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि सरकारी स्कूलों के सभी प्रिंसिपल इन छात्रों के प्रवेश की सुविधा प्रदान करेंगे.

jammu kashmir orders Jamaat affiliate cessation schools
जम्मू कश्मीर जमात स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद

By

Published : Jun 14, 2022, 8:41 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए स्थानीय जमात-ए-इस्लामी से संबद्ध 'फलाह-ए-आम' ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को बंद करने का आदेश दिया. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बी.के. सिंह ने कहा कि 'फलाह-ए-आम' ट्रस्ट द्वारा संचालित जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में अब सभी शैक्षणिक गतिविधियां तुरंत बंद हो जाएंगी.

स्थानीय जमात-ए-इस्लामी संगठन को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहले ही प्रतिबंधित कर दिया है. मंगलवार को जारी आदेश में यह भी कहा गया है, 'इन प्रतिबंधित संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्र मौजूदा शैक्षणिक सत्र, यानी 2021-2022 के लिए पास के सरकारी स्कूलों में प्रवेश लें. सभी सीईओ/प्रिंसिपल/जेडईओ इन छात्रों के प्रवेश की सुविधा प्रदान करेंगे.'

प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि 12वीं कक्षा तक के करीब एक दर्जन स्कूल फलाह-ए-आम ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा प्राथमिक और मध्य स्तर के दर्जनों अन्य स्कूल हैं जो इस आदेश से प्रभावित होंगे.

यह भी पढ़ें-रामबन में ब्रॉडबैंड, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल; भद्रवाह में कर्फ्यू जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details