दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती रद्द, सीबीआई जांच की अनुशंसा - पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती रद्द

जम्मू कश्मीर में पुलिस सब-इंस्पेक्टर की भर्ती रद्द कर दी गई है. प्रशासन ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की है. चार जून को जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 12 सौ सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी.

police sub inspectors
जम्मू कश्मीर पुलिस

By

Published : Jul 8, 2022, 4:29 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अनियमितताओं के आरोपों के चलते शुक्रवार को पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती रद्द कर दी (police sub inspector recruitment) और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की है. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्विटर के जरिये बताया कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस में उपनिरीक्षकों की भर्ती रद्द की जा रही है और भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई है ताकि दोषियों को जल्द न्याय कटघरे में लाया जा सके.'

उपराज्यपाल ने कहा, 'यह हमारे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने की दिशा में बड़ा कदम है और सरकार नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर जल्द फैसला करेगी.' उल्लेखनीय है कि सिन्हा ने पिछले महीने भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े के आरोप लगने पर पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच करने के आदेश दिए थे. जांच समिति की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आर के गोयल और अन्य तीन वरिष्ठ अधिकारी कर रहे थे.

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने चार जून को जारी नतीजों में 1,200 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी. इस परीक्षा में 97 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. असफल उम्मीदवारों ने नतीजे घोषित होने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया था.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर SI भर्ती प्रक्रिया में धांधलियों की जांच के एलजी ने दिये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details