दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में दिग्विजय चौटाला की शादी, समारोह में पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला - gurugram itc grand

जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के बेटे दिग्विजय चौटाला लगन रंधावा के साथ आज साते फेरे ले रहे हैं. वहीं, इस शादी समारोह में शिरकत करने के लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और फारूक अब्दुल्ला समेत कई नेता गुरुग्राम पहुंचे हैं. (digvijay chautala marriage)

digvijay chautala marriage in gurugram
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की शादी

By

Published : Mar 15, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 10:25 PM IST

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की शादी

गुरुग्राम: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अजय चौटाला के छोटे बेटे दिग्विजय चौटाला की शादी आज गुरुग्राम में लगन रंधावा के साथ हो रही है. लगन रंधावा पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं. दिग्विजय चौटाला की शादी में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. वहीं, दिग्विजय चौटाला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

शादी समारोह में शिरकत करने के लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, प्रदेश के सीएम मनोहर लाल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत कई नेता पहुंचे हैं. होटल आईटीसी ग्रैंड में शादी समारोह का आयोजन किया गया है. वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल देर रात चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की शादी में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला.

शादी समारोह में दौरान दिग्विजय चौटाला के साथ उके बड़े भाई और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी नजर आ रहे हैं. दिग्विजय चौटाला के पिता अजय सिंह चौटाला भी बेटे की शादी में काफी अलग अंदाज में नजर आए. इस दौरान अजय सिंह चौटाला काले रंग की सूट के साथ पीले रंग की पगड़ी पहनी थी. वहीं, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शादी समारोह में काले रंग की जोधपुरी सूट में नजर आए.

बता दें कि इससे पहले दिग्विजय चौटाली की शादी की रस्मों में योग गुरु बाबा रामदेव, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत कई बड़े नेता शिरकत करने पहुंचे थे. बता दें कि दिग्विजय चौटाला की सगाई और हल्दी की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

ये भी पढ़ें:दिग्विजय चौटाला की शादी कार्यक्रम में शामिल हुए प्रकाश सिंह बादल, बाबा रामदेव, नहीं पहुंचे दादा ओपी चौटाला

Last Updated : Mar 15, 2023, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details