चंडीगढ़ :सोमवार को जेजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवार तय कर लिए गए. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की मंजूरी के बाद जेजेपी ने राजस्थान के 'रण' के लिए पहली लिस्ट में 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी.
कौन-कौन बनाए गए उम्मीदवार ? :राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया गया है. जारी की गई लिस्ट में नामों की बात करें तो सूरतगढ़ से जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील प्रत्याशी होंगे तो फतेहपुर से पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया चुनाव लड़ेंगे, वहीं दांतारामगढ़ से जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रीटा सिंह उम्मीदवार होंगी. बात करें खंडेला की तो यहां से सरदार सिंह आर्य को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं कोटपुतली से जेजेपी प्रदेश प्रधान सचिव रामनिवास यादव चुनाव लड़ेंगे. बात भरतपुर की करें तो यहां से डॉ. मोहन सिंह को जेजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें :Rohtak News: जेजेपी को दीपेंद्र हुड्डा ने बताया मृत प्राय पार्टी, जातीय जनगणना का भी किया समर्थन
पृथ्वीराज मील : विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ से जेजेपी के उम्मीदवार बनाए गए पृथ्वीराज मील की बात करें तो वे जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वे राजस्थान के प्रतिष्ठित मील परिवार से संबंध रखते हैं.