पलामू:प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद के सदस्य हथियार, पैसा और एक लड़की को लेकर आपस मे भीड़ गए. इस घटना में झारखंड जन मुक्ति परिषद के जोनल कमांडर गणेश लोहरा उर्फ विकास और संतोष यादव मारे गए हैं. गणेश लोहरा पांच लाख का इनामी नक्सली है. दोनों के शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार इस घटना में जेजेएमपी के नक्सलियों की मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें:पलामू लातेहार सीमा पर आपस में भिड़े नक्सली, दो की मौत, कई के घायल होने की सूचना
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के गणेश लोहरा के दस्ते में हथियार पैसा और एक लड़की को लेकर विवाद था. गणेश लोहरा के दस्ते में करीब आधा दर्जन सदस्य मौजूद थे. जाबकि दस्ते के पास मात्र तीन एके 47 मौजूद था. एके-47 कौन रखेगा इसको लेकर दस्ते में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. एके-47 के विवाद को लेकर ही गणेश लोहरा और संतोष यादव के बीच विवाद बढ़ गया. इसी विवाद में हथियार की छीना झपटी हो रही थी, जिसमें दोनों पक्षों से गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई है.