रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है. तीन दिवसीय इस अधिवेशन में देशभर के कांग्रेस के हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इस अधिवेशन के पहले दिन मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी ने भाजपा, शिवराज और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है.
एमपी में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार का लगाया आरोप: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए अमित शाह को आड़े हाथों लिया है. जीतू पटवारी ने कहा, "अमित शाह जी देश के गृहमंत्री हैं और उन्होंने आदिवासी बहनों के, आदिवासी परिवारों के उन्नति और उत्थान की बात की. अमित शाह जी का मुंह कुछ और बोल रहा है और अमित शाह की रिपोर्ट कुछ और बोल रही है. एनसीआरबी के आंकड़े यह बोलते हैं कि सबसे ज्यादा हमारी आदिवासी बहनों के साथ बलात्कार होता है, तो उसी मध्यप्रदेश में होता है जहां अमित शाह भाषण दे रहे हैं."
एनसीआरबी के आंकड़ों पर अमित शाह को घेरा: एनसीआरबी के आंकड़ों पर जीतू पटवारी ने आगे कहा, "सबसे ज्यादा बहनों का अपहरण होता है, आदिवासी बहनों का अपहरण होता है, तो उसी मध्यप्रदेश में होता है, जहां अमित शाह भाषण देने गये हैं. सबसे ज्यादा आदिवासियों के साथ अत्याचार और अनाचार होता है, अपराध होते हैं आदिवासियों के खिलाफ.