दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर जानिए कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा - Jitin Prasada BJP member

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) अब भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसके बाद कांग्रेस नेताओं की मिली जुली राय सामने आई है. कुछ नेताओं ने इसे पार्टी के साथ धोखा बताया है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने कहा है कि कांग्रेस से जितिन का जाना आत्मनिरीक्षण का समय है. जानिए किन नेताओं ने क्या कहा.

Jitin Prasada BJP
Jitin Prasada BJP

By

Published : Jun 9, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) अब भाजपा में शामिल हो गए हैं. अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है. भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि ये खुशी की बात है. मुख्य धारा में उनका स्वागत है. हालांकि, इस घटनाक्रम पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं की राय मिलीजुली देखी जा रही है. कुछ लोगों ने कहा है कि यह कांग्रेस के साथ धोखा है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि जितिन का भाजपा में जाना कांग्रेस पार्टी के लिए आत्मचिंतन का समय है.

आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत
जितिन के भाजपा में जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने ईटीवी भारत से कहा, जितिन प्रसाद का जाना कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है. हम कई ऐसे उज्ज्वल युवा नेताओं को खो रहे हैं जो बहुत दृढ़ निश्चयी, भावुक थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ समय पहले चले गए और अब जितिन प्रसाद, इन्हें कांग्रेस का भविष्य माना जाता था इसलिए, मुझे लगता है कि कांग्रेस के लिए आत्मनिरीक्षण करने के लिए बहुत कुछ है, जबकि भाजपा असली लाभार्थी है.

संजय झा का बयान

जवाबदेही तय करने की जरूरत
वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जितिन के भाजपा में शामिल होने पर अफसोस जताया है. उन्होंने कहा जितिन पार्लियामेंटरी चुनाव के पहले भी भाजपा में जाना चाहते थे. कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए और सबकी एकाउंटेबिलिटी भी तय करनी चाहिए.

राशिद अल्वी का बयान

कांग्रेस में नेताओं के सही प्रयोग की जरूरत
इससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद बुधवार को कहा कि कांग्रेस को अपनी पुरानी स्थिति पाने के लिए प्रयास करना चाहिए और पार्टी के भीतर अब भी ऐसे नेता हैं जिन्हें सशक्त बनाने और सही ढंग से इस्तेमाल किए जाने पर उम्मीद के मुताबिक नतीजे मिल सकते हैं. देवरा ने कहा, मैं सिर्फ यह कहता हूं कि काश, मेरे कई मित्रों, सम्मानित साथियों और मूल्यवान सहयोगियों ने हमारा साथ नहीं छोड़ा होता.

मिलिंद देवरा का ट्वीट

मुरली देवरा ने ट्वीट किया, मेरा मानना है कि कांग्रेस एक पार्टी के तौर पर यह कर सकती है और करना ही चाहिए कि वह एक विशाल पार्टी वाली अपनी पुरानी स्थिति फिर से हासिल करे. हमारे पास अब भी ऐसे नेता हैं जिन्हें अगर सशक्त किया जाए और बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो वे नतीजे दे सकते हैं.

जितिन ने दिया पार्टी को धोखा

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा जो नेता विधानसभा चुनाव न जीत पाए, लोकसभा चुनाव न जीत पाए ऐसे में उसमें कितनी ताकत है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

जितिन प्रसाद के भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जितिन पर विश्वासघाती होने का आरोप लगाया. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस पार्टी ने जितिन प्रसाद को सब कुछ दिया, सांसद बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया, उसी ने पार्टी के साथ दगा किया. ऐसे लोग भरोसे के लायक नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्य के लिए कांग्रेस पार्टी ने जितिन प्रसाद को प्रभारी बनाकर भेजा था लेकिन, वहां पर भी पार्टी का बंटाधार हुआ. इससे उनके विश्वासघाती होने का अंदाजा लग जाता है.

अजय कुमार लल्लू का बयान

2022 में जितिन के भाजपा के साथ होने पर कांग्रेस को कितना नुकसान होगा. इस सवाल पर सीधे तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान होने वाला नहीं है. जो नेता अपनी विधानसभा और लोकसभा में चुनाव न जीत पाता हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस पार्टी में गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा और भाजपा को इससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार मेहनत कर रही है और इसका नतीजा 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा.

यह विचारधारा के बारे में है

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, जितिन प्रसाद पश्चिम बंगाल के प्रभारी महासचिव का पद छोड़ दिया. आपको लोगों की सेवा करने के लिए शक्ति की आवश्यकता नहीं है, जैसे श्रीनिवास और एनएसयूआई पार्टी में बिना किसी बड़े पद के लोगों की सेवा कर रहे हैं. ये कांग्रेस के युवा और चर्चित चेहरे थे जो आने वाले दिनों में पार्टी में मजबूत भूमिका निभाने वाले थे. कांग्रेस पार्टी ने इन लोगों को सम्मान और उच्च पद दिए, उन्हें मंत्री नियुक्त किया. यह सुविधा की राजनीति के बारे में नहीं है, यह विचारधारा के बारे में है.

सुप्रिया श्रीनेत का बयान

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कई राज्य ऐसे हैं जहां कांग्रेस लगभग 20 वर्षों से सत्ता में नहीं आई है. लेकिन वहां भी, कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ रहे हैं.उन्होंने कांग्रेस के पूर्व नेता जितिन पर हमला बोलते हुए कहा, जब आप ऐसी पार्टी में शामिल होते हैं जिसकी पूरी तरह से अलग विचारधारा है, तो आप अपनी विचारधारा पर सवाल उठाते हैं.

यह भी पढ़ें-

जितिन ने 'हाथ' छोड़ थामा 'कमल', मिशन यूपी के लिए बीजेपी को मिला 'प्रसाद'

मुख्य धारा में जितिन का स्वागत है : ज्योतिरादित्य सिंधिया

जितिन प्रसाद ने थामा भाजपा का दामन, कहा कांग्रेस व्यक्ति विशेष दल

गौरतलब है कि जितिन प्रसाद ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

Last Updated : Jun 9, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details