दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पदोन्नति की प्रक्रिया सुगम बनाने का प्रयास कर रही सरकार : जितेंद्र सिंह - पदोन्नति की प्रक्रिया

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र पदोन्नति प्रकिया को सरल बनाने का लगातार प्रयास कर रहा. समय-समय पर कई याचिकाएं दायर होने के कारण इसमें बाधा आ रही है.

केंद्रीय मंत्री
जितेंद्र सिंह

By

Published : Jan 18, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि केंद्र समय पर पदोन्नति के लिए प्रकिया को सुगम बनाने का लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन समय-समय पर कई मुकदमे दर्ज होने के कारण इसमें बाधा आती है.

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के एक प्रतिनिधमंडल के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईमानदार और बढ़िया प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा, 'ईमानदारी और प्रदर्शन को हर चीज पर तवज्जो दी जा रही है.' प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विभिन्न विभागों से जुड़े सेवा मामलों पर चर्चा की.

मंत्री ने कहा कि कार्य अनुकूल माहौल उपलब्ध करवाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं ताकि अधिकारी अपनी क्षमता के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन कर सकें. सिंह ने इस संबंध में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा हाल में मंजूर 'मिशन कर्मयोगी' सुधार का भी खास तौर पर जिक्र किया.

कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, सिंह ने कहा कि पदोन्नति और विभिन्न स्तर पर अधिकारियों की सूची बनाने के संबंध में, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) पदोन्नति की प्रक्रिया को सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन समय-समय पर कई याचिकाएं दायर होने के कारण इसमें बाधा आ रही है.

पढ़ें-कोरोना टीकाकरण : देशभर में अब तक 3.81 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

सिंह ने कहा कि वह कर्मचारियों के विभिन्न समूहों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और इन सब दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए उनसे सहयोग की अपील भी की है. मौजूदा कुछ मुद्दों के संबंध में मंत्री को अलग-अलग ज्ञापन भी दिए गए. भारतीय सर्वेक्षण विभाग में अधिकारियों की पदोन्नति पर भी ज्ञापन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details