गया : हमेशा से अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीनत राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बड़ा बयान दिया है. मांझी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हम गुलाम हैं. उन्होंने कहा कि हिंदु बनकर भी 75 साल गुलाम (Jitan Ram Manjhi statement on Brahmins) रहे, हम मनुवादियों के साथ नहीं अंबेडकर के साथ हैं.
ये भी पढ़ें - 'पंडित @$#&#.. खाना नहीं खाता है, कहता है नगदे दे दीजिए... मांझी ने देवी-देवताओं को भी नहीं बख्शा
''हम लोग अनुसूचित जाति का विकास का प्रयास करते हैं. किंतु हिंदू बनकर 75 साल हो गए, गुलाम ही बने हुए हैं. पंडित खाता नहीं है. जात-पात ऊंच-नीच के नाम पर भेद है. पूजा पाठ में भी भेदभाव होता है. पूजा भी ठीक से नहीं कराया जाता है. पूजा कराने वाला आदमी शराब पीता है, मांस खाता है. अनेक प्रकार की बात करता है. इस स्थिति को देखें तो पूजा नहीं करना चाहिए. हम इसका प्रचार कर रहे हैं गांव-गांव में प्रचारित किया जा रहा है. उनका (भाजपा) का हिंदू कार्ड नहीं चलेगा.''- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम