पटनाःबिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की. मीटिंग के बाद जैसे ही वो बाहर निकले मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया. ऐसा लग रहा था कि मांझी 2024 को लेकर राजनीति में पक रही कुछ नई खिचड़ी के बारे में बताएंगे. लेकिन जीतन राम मांझी ने अपना वही पुराना बयान दोहराया कि वो जिंदगी भर नीतीश कुमार के साथ रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनमें पीएम बनने के सभी काबलियत है, अगर भविष्य में उनका नाम आता है, तो ये अच्छी बात है.
ये भी पढे़ंःBihar Politics: क्या CM नीतीश को झटका दे सकते हैं जीतनराम मांझी, फिर सताने लगा पाला बदलने का डर!
'नीतीश में पीएम बनने के सभी गुण हैं' :जीतन राम मांझी ने विपक्षी एकता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमलोग विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हैं. बात नीतीश के प्रधानमंत्री बनने की नहीं है, बात गठबंधन की है. कई लोग इसके दावेदार हैं. लेकिन नीतीश में भी सभी गुण हैं, प्रधानमंत्री बनने के इसलिए हम लोग चाहते हैं कि वो देश के पीएम बने. वैसे ये सब बाद में तय होगा, कोर्डिनेशिन कमिटी में तय होगा, कौन बनेगा पीएम. फिलहाल विपक्ष को एक जुट होना जरूरी है.