दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Politics : 19 जून की राष्ट्रीय कार्यारिणी बैठक के बाद दिल्ली जाएंगे मांझी, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

मांझी के महागठबंधन सरकार से निकलने के बाद बिहार की सियासत 360 डिग्री घूम गई है. कल तक जो पीएम मोदी को टार्गेट करते थे वो तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यही नहीं मांझी 19 जून के बाद दिल्ली जाएंगे जहां वो एनडीए गठबंधन में शामिल होने के लिए शाह से मुलाकात करेंगे.

Jitan Ram Manjhi Etv Bharat
Jitan Ram Manjhi Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 3:38 PM IST

संतोष सुमन का बयान.

पटना : बिहार में सियासत पल-पल बदल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी का इस्तीफा स्वीकार कर उसी समाज से रत्नेश सदा को मंत्री बना दिया. तो वहीं अब मांझी ने अपने अगले कदम का संकेत दे दिया. 19 जून को हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. इस बैठक के बाद जीतनराम मांझी और संतोष सुमन दोनों दिल्ली जाएंगे. चर्चा है कि वो वहां पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: '.. तो जीतन राम मांझी BJP को बता देते अंदर की बात'.. नीतीश ने बतायी HAM को अलग करने की वजह

दिल्ली में शाह से मिलेंगे मांझी : संतोष सुमन और जीतनराम मांझी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकत कर एनडीए में शामिल होने को लेकर फाइनल बातचीत करेंगे. इसी मीटिंग के बाद मांझी खुद एनडीए गठबंधन में शामिल होने का ऐलान करेंगे. 19 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात के बाद महागठबंधन से समर्थन वापस लेने का ऐलान करेंगे. फिलहाल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने लगे हैं.

'पीएम फेस पर दूल्हा ही फरार है..' : खास बातचीत में पूर्व मंत्री संतोष सुमन ने चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ''नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हैं, 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के चेहरे पर मैदान छोड़कर भाग रहे हैं.'' संतोष कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता की जो बैठक हो रही है उसमें सभी दल महत्वकांक्षी हैं प्रधानमंत्री मोदी को कोई भी नेता 2024 में टक्कर नहीं दे सकते हैं.

'23 जून को महत्वाकांक्षी दलों की बैठक' : संतोष सुमन ने कहा कि 23 जून को विपक्ष की बैठक होने वाली है, उस बैठक में नेता को स्थापित करने के लिए है बैठक हो रही है. जदयू से इस्तीफा देने के बाद संतोष सुमन अब मोदी सरकार के पक्ष में खुलकर बयान देने लगे हैं. उन्होंने कहा कि देश में एक नेता स्थापित है और दूसरा नेता स्थापित होने की कोशिश कर रहा है. विपक्षी एकता की जो बैठक हो रही है उसमें सभी दल महत्वकांक्षी हैं.


''इस बार फिर से मोदी ही गद्दी पर आएंगे और जनता पूरी तरह उनके साथ है. नीतीश कुमार की राजनीति को बिहार की जनता ने बहुत करीब से देखा है और बिहार की जनता ने भी इन्हे सबक सिखाने का मन बना लिया है. देश में नरेंद्र मोदी एक स्थापित नेता है 2024 में उसे कोई टक्कर नहीं दे सकता''- संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details