नई दिल्ली : जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) दिवाली से 6499 रुपये में उपलब्ध होगा. यह कीमत हालांकि बिना किस्तों पर फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए होगी. जियो और गूगल ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी है.
जियो ने एक बयान में बताया कि ग्राहक किस्तों में भी जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को खरीद सकते है. ग्राहकों को इसके लिए शुरू में 1999 रुपये देने होंगे और शेष राशि 18 से 24 महीनों की किस्तों में दी जा सकेगी. दोनों कंपनियों ने सयुंक्त बयान में कहा कि ऐसा पहली बार है जब कम कीमत वाले किसी फोन को किस्तों के जरिये खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है.
यह विकल्प फोन खरीदने के मूल्य को किफायती और एक आम फोन की कीमत के लगभग बराबर बनाता है. कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम चिपसेट पर तैयार किया गया है और देशभर के सभी जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि गूगल और जियो की टीमें भारतीयों के लिए त्योहारी सीजन के दौरान इस फोन को समय पर लाने में सफल रही हैं. कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों के बावजूद हम सफल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से 135 करोड़ भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में गहरा विश्वास है. पहले हमने ऐसा इंटरनेट के माध्यम से किया था और इस बार हम फिर से स्मार्टफोन के जरिए करेंगे.
यहां से करें खरीददारी
JioPhone Next स्मार्टफोन को नजदीकी Jio Mart Digital रिटेलर्स स्टोर या फिर Jio की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com/Next से रजिस्टर करके खरीदा जा सकेगा. इस फोन को कंपनी द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है.