दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डाउनलोड में जियो, अपलोड में वोडाफोन आइडिया अव्वल - अपलोड में वोडाफोन आइडिया अव्वल

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, 4जी डाउनलोड रफ्तार के मामले में जियो नवंबर में पहले स्थान पर रही. उसके बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Jio
Jio Jio

By

Published : Dec 14, 2021, 6:30 PM IST

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने नवंबर में 24.1 मेगाबिट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की डाउनलोड गति (स्पीड) (jio ranks first in download speed) के साथ 4जी सेवाप्रदाताओं के बीच शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, 4जी डाउनलोड रफ्तार के मामले में जियो नवंबर में पहले स्थान पर रही. उसके बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) (Vodafone Idea tops in upload) और भारती एयरटेल का स्थान रहा. हालांकि, इन दोनों कंपनियों की डाउनलोड गति भी नवंबर में सुधरी है.

जियो नेटवर्क की औसत 4जी डेटा डाउनलोड रफ्तार नवंबर में करीब 10 प्रतिशत बढ़ी, जबकि वीआईएल की गति में 8.9 प्रतिशत और एयरटेल में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

अक्टूबर में वोडाफोन आइडिया 4जी डेटा अपलोड के मामले में शीर्ष पर रही थी. इसके नेटवर्क ने आठ एमबीपीएस की अपलोड रफ्तार दर्ज की, जो पिछले पांच महीने में सर्वाधिक है.

पढ़ेंःवोडाफोन, आइडिया ने 42.8 लाख ग्राहक गंवाए, एयरटेल और जियो को फायदा


डाउनलोड गति अच्छी रहने से उपभोक्ताओं को इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री तक पहुंच आसान हो जाती है, जबकि अपलोड रफ्तार बेहतर रहने से वे अपने परिचितों को डेटा या तस्वीरें ज्यादा तेजी से भेज पाते हैं. पांच महीनों में एयरटेल की सबसे अच्छी अपलोड स्पीड नवंबर में 5.6 एमबीपीएस रही, जबकि जियो ने 7.1 एमबीपीएस की रफ्तार दर्ज की.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details