दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jio का शानदार ऑफर: डेटा पहले इस्तेमाल करें, बाद में PAY करें

जियो की आपातकालीन डेटा ऋण सुविधा (Jio’s emergency data loan facility) जियो उपयोगकर्ताओं को 'रिचार्ज नाउ एंड पे लेटर' की सुविधा प्रदान करती है. ये उन यूजर्स के लिए है जिनका डेली हाई स्पीड डेटा खत्म हो जाता है और वे उसी समय रिचार्ज नहीं करवा पाते हैं.

By

Published : Jul 3, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 7:20 PM IST

jio
jio

मुंबई :भारत की अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए आपातकालीन डेटा ऋण सुविधा की घोषणा की है.

जियो ने एक बयान में कहा, यह सुविधा जियो ग्राहकों को डेटा खत्म होने के बाद तत्काल डेटा प्राप्त करने में मदद करेगी.

आपातकालीन डेटा ऋण सुविधा क्या है?

आपातकालीन डेटा ऋण सुविधा जियो उपयोगकर्ताओं को 'रिचार्ज नाउ एंड पे लेटर' की सुविधा प्रदान करती है. जो यूजर्स अपने डेली हाई स्पीड डेटा का कोटा खत्म कर लेते हैं और तुरंत रिचार्ज करने में असमर्थ होते हैं, वे इसके तहत रिचार्ज करवा सकते हैं. जियो अपने प्रीपेड उपयोगकर्ताओं को पांच बार 1 जीबी का आपातकालीन डेटा ऋण पैक दे रहा है, जिनकी कीमत 11 रुपये प्रति पैक होगी.

ऐसे करें आपातकालीन डेटा ऋण सुविधा प्राप्त :-

  1. MyJio ऐप खोलें और पेज के ऊपर बाईं ओर 'मेनू' पर जाएं
  2. मोबाइल सेवाओं के तहत 'आपातकालीन डेटा ऋण' चुनें
  3. आपातकालीन डेटा ऋण बैनर पर 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें
  4. 'आपातकालीन डेटा प्राप्त करें' विकल्प चुनें
  5. आपातकालीन ऋण लाभ प्राप्त करने के लिए 'अभी सक्रिय करें' पर क्लिक करें
  6. आपातकालीन डेटा ऋण लाभ सक्रिय हो जाएगा

पढ़ें :-डिजिटल इंडिया के छह साल पूरे होने पर 50 करोड़ रुपये के कैशबैक देगी पेटीएम

Last Updated : Jul 3, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details