जींद: हरियाणा के जींद जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या (jind family suicide) कर ली. तीनों के शव फंदे पर लटके हुए थे. गांव के अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मरने वाले पति-पत्नी और बेटा है. इसी परिवार के एक अन्य सदस्य ने एक महीने पहले आत्महत्या कर ली थी. ये मामला जींद के गांव धनौरी का है. मंगलवार को देर शाम सुसाइड से पहले तीनों मां-बेटा और पिता फेसबुक पर लाइव आए थे. इस दौरान बेटे ने फेसबुक पर कहा था कि हम हत्यारे नहीं हैं.
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
वहीं, अब पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में दंपति के बेटे सोनू ने लिखा कि मैं मेरे माता-पिता कातिल नहीं हैं और ना हमें पता नन्हू का मर्डर किसने किया है. हम नन्हू के घर वालों के डर से मर रहे हैं. घर वाले नन्हू की बहु मेवा, काला, मुनी, मुनी का लड़का, काला का लड़का, भीम के दोनों लड़के, अंकित के मारपीट की वीडियो घर पर कैमरे में रिकॉर्ड है. मेरी मौत की जिम्मेदार पूरी गली वाले हैं क्योंकि उन्होंने सच की गवाही नही दी.
नोट में आगे लिखा गया कि पूरी गली नन्हू के पक्ष में है. मुझे अपनी जिंदगी बहुत प्यारी थी, लेकिन गांव वालों का एक तरफा होने के कारण में जिंदगी खो रहा हूं. मैंने जो एसएचओ को बयान दिया वो सब सच है. मैं और मेरे माता पिता नन्हू के घर वालों के डर से मरे हैं. हमारा नन्हू की हत्या में कोई हाथ नहीं है. हम आत्महत्या कर रहे हैं. क्योंकि पूरा गांव हमें अपराधी मान रहा है. भगवान करें इस गली का नाश हो.
घर में फंदा लगाकर तीनों की आत्महत्या
बता दें कि, गांव धनौरी में मंगलवार रात ओमप्रकाश (48), उसकी पत्नी कमलेश (45) और उनके 22 साल के बेटे सोनू ने जान दे दी. तीनों के शव घर पर ही फंदे पर लटके मिले. करीब डेढ़ महीने पहले गांव धनौरी निवासी नन्हू का शव बोरी में बंद माइनर में मिला था, पुलिस को नन्हू की हत्या का शक ओमप्रकाश के परिवार पर लग रहा था और पुलिस इस मामले की जांच भी इसी एंगल से कर रही थी.