बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सिरफिरे आशिक ने डायल 112 पर कॉल कर एक युवती को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए उससे शादी कराने की गुहार लगाई. साथ ही धमकी भी दी कि अगर उसकी शादी उसकी गर्लफ्रेंड से नहीं हुई तो वो उसकी हत्या कर देगा. इस बीच अगले ही दिन सिरफिरे आशिक ने एक दूसरी लड़की से अपनी दोस्ती का इजहार किया और उसके मना करने पर उसकी हत्या कर दी. वहीं, छात्रा की हत्या के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जब सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और इसके बाद उसने जो बातें बताईं, उसे सुन पुलिसवाले दंग रह गए.
दरअसल, बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र की निवासी इंटर की छात्रा शिवानी की बुधवार की सुबह पानी के गड्ढे में लाश मिली थी. जिसकी हथियार से वार कर हत्या की गई थी. पुलिस ने जब छात्रा की हत्या के मामले में जांच शुरू की तो जो कहानी निकल कर सामने आई उसे सुनकर बरेली पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने जब कॉल डिटेल के आधार पर इंटर की छात्रा शिवानी से आखिरी बार बात करने वाले युवक अजय को हिरासत में लिया तो पता चला कि जिस फोन से शिवानी को कॉल आया था वह फोन अजय का जरूर था, लेकिन 4 अप्रैल को वह चोरी हो गया था. ऐसे में घटना वाले दिन उसे अजय ने नहीं, बल्कि किसी और ने कॉल किया था.
वहीं, जब पुलिस ने अजय के चोरी हुए नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसमें एक और कहानी सामने आई. कॉल डिटेल में बीते 4 अप्रैल से पहले भी मृतक छात्रा की अजय के मोबाइल से बात होने की जानकारी मिली. ऐसे में जब पुलिस ने उस कॉल के बारे में अजय से पूछा तो अजय ने बताया कि वह कॉल उसने नहीं, बल्कि उसके ही गांव के रहने वाले विकास ने की थी. जिसके बाद पुलिस ने विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इंटर की छात्रा की हत्या की पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई. इतना ही नहीं एक और धमकी भरी घटना की जानकारी पुलिस को मिली.
चोरी के फोन से कॉल कर छात्रा को बुलाया
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जब विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो छात्रा से दोस्ती करना चाहता था. इसके लिए उसने अजय का मोबाइल चोरी किया था और छात्रा से राहुल बनकर फोन पर बात करता था. इसी बीच बीते मंगलवार की देर रात उसने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया था, जहां छात्रा पहुंची तो वहां राहुल नहीं, बल्कि विकास मिला और राहुल के बारे में पूछने पर विकास ने पहले कहा कि कुछ देर में राहुल आ रहा है. वहीं, जब काफी देर तक राहुल नहीं आया तो छात्रा ने फिर उससे पूछा कि राहुल कहां है और कुछ देर इंतजार करने के बाद वो घर जाने लगी.