दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 12, 2022, 5:07 PM IST

ETV Bharat / bharat

रोजाना 10 घंटे पढ़ाई, हर सब्जेक्ट पर बराबर फोकस, कुछ इस तरह झुंझुनू की बेटी बनी CA टॉपर

राजस्थान के झुंझुनू जिले का नाम वैसे तो सैनिकों के लिए मशहूर है. लेकिन झुंझुनू की बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं. झुंझुनू की बेटी राधिका बेरीवाला ने इस बार सीए की परीक्षा में पूरे भारत में टॉप (Radhika Beriwal CA Topper) कर जिले का ही नहीं पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है.

Rajsthan
राजस्थान

झुंझुनू :राजस्थान के झुंझुनू जिले का नाम एक बार फिर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है. झुंझुनू की बेटी राधिका बेरीवाला ने इस बार सीए (CA Final December 2021) की परीक्षा में पूरे भारत (Radhika Beriwal CA Topper) में टॉप करके झुंझुनू जिले का नाम रोशन किया है.

सीए में टॉप करने वाली राधिका ने बताया कि उसने सीए की शिक्षा सूरत में हासिल की है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों सहित भगवान, अपने माता-पिता व भाई को दिया. राधिका ने सीए की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को टिप्स देते हुए कहा कि हार्ड वर्किंग करें. अगर मेहनत करेंगे तो कोई भी मुकाम हासिल करना नामुमकिन नहीं है. राधिका बेरीवाल का परिवार गुजरात के सूरत में रहता है.

राधिका बेरीवाल ने सीए में टाॅप किया

परिवार में हैं पांच सीए

राधिका बेरीवाल के परिवार में पांच लोग सीए हैं. राधिका ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए तीन सूत्रीय कार्यक्रम पर फोकस किया. इसके तहत सोशल मीडिया से दूर रहीं, सभी विषयों पर बराबर ध्यान दिया और एक दिन में दस घंटे पढ़ाई की. उनका पूरा परिवार झुंझुनू अपने परिजन के यहां शादी समारोह में शिरकत करने के लिए झुंझुनू आया है. जहां परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद शादी के माहौल में दोगुनी खुशियां छा गईं. सबने नाच-गाकर और मिठाइयां खिलाकर राधिका बेरीवाल को बधाई दी.

छोटे भाई भी CA फाउंडेशन प्रथम लेवल परीक्षा पास

राधिका शुरू से मेधावी रही हैं. दसवीं में राधिका के दस सीजीपीए तथा बारहवीं में 96.40 फीसदी अंक थे. उन्होंने सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की. छोटे भाई प्रियांशु ने भी सीए फाउंडेशन प्रथम लेवल परीक्षा उत्तीर्ण की है. पिता चौथमल व मां आशा ने कहा कि बेटी ने जो नाम कमाया है वे दोनों जीवन भर नही भूल सकते.

यूपी के नितिन दूसरे नंबर पर

ICAI सीए फाइनल दिसंबर 2021 की मेरिट सूची के अनुसार सूरत की राधिका बेरीवाला (Radhika Beriwala) ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं ICAI CA फाइनल न्यू कोर्स के दूसरे रैंक धारक यूपी खतौली के नितिन जैन हैं जबकि तीसरे रैंक पर चेन्नई की निवेदिता एन हैं. नितिन जैन ने 79 फीसदी व निवेदिता एन ने 78 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details