रायपुर : छत्तीसगढ़ में वर्ष 2013 में हुए झीरम घाटी हमले (Jhiram naxalite attack) की जांच कर रहे आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल अनुसुईया उइके को सौंप दी है. राजभवन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट आयोग के सचिव और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (Chhatishgarh High Court) के रजिस्ट्रार (न्यायिक) संतोष कुमार तिवारी ने सौंपी.
अधिकारियों ने बताया कि यह रिपेार्ट 10 खंडों और 4,184 पन्नों में तैयार की गई है. जांच आयोग (enquiry commission) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गठित की गई थी. मिश्रा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी थे तथा वर्तमान में आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में स्थित झीरम घाटी में 25 मई वर्ष 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस (Congress) की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था. इस हमले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 29 लोगों की मौत हुई थी.
पढ़ें :छत्तीसगढ़ के सुकमा में 8 लाख और पांच लाख के दो इनामी समेत आठ नक्सली गिरफ्तार