चंबा:हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र पांगी में किराए के मकान में रह रहे झारखंड के युवक की Cricket Gaming App ने किस्मत ही बदल दी. करीब दो सालों से ड्रीम इलेवन ऐप पर किस्मत आजमा रहे इस युवक ने एक करोड़ रुपये जीते हैं. लिहाजा परिवार सहित किराए के मकान में रह रहे इस युवक के लिए ड्रीम इलेवन ने धनवर्षा कर दी और वह करोड़पति बन गया.
दरअसल झारखंड का युवक सुशील कुमार जिला चंबा के तहत आने वाली पांगी घाटी में करीब 15 सालों से अपने भाई के साथ किराए के मकान में रह रहा है. उसका भाई राज्य बिजली बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. सुशील कुमार पिछले करीब डेढ़ साल से ड्रीम 11 ऐप पर अपनी किस्मत आजमा रहा था, लेकिन छोटी रकम ही मिलती रही. वहीं, इस मर्तबा सुशील कुमार की किस्मत चमक उठी और उसे ड्रीम इलेवन ने रातों रात करोड़पति बना दिया है. सुशील कुमार गांव व डाकखाना खटंग तहसील रानिया, जिला रांची (झारखंड) का रहने वाला है.