दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सड़क पर नग्न घूम रही झारखंड की महिला और उसकी बेटी का किया गया रेस्क्यू, यौन उत्पीड़न से तंग आकर छोड़ा गांव - सुंदरगढ़ शहर के कॉलेज रोड

झारखंड की महिला और उसकी बेटी ओडिशा में सड़क पर नग्न अवस्था में घूम रहीं थीं. जिसके बाद उनका रेस्क्यू किया गया. दोनों मानसिक रूप से बीमार हैं. जिनका आस्था गृह में इलाज चल रहा है. Jharkhand Woman and Daughter Rescued in Odisha

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 5:13 PM IST

राउरकेला:झारखंड की आदिवासी महिला और उसकी बेटी का ओडिशा में रेस्क्यू किया गया है. दोनों सड़क पर नग्न अवस्था में घूमती हुईं मिलीं हैं. वहां से गुजर रही भाजपा विधायक कुसुम टेटे की नजर उनपर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने अपने वाहन से शॉल निकालकर दोनों को ढंका. विधायक ने दोनों को पुलिस की मदद से आस्था गृह भेज दिया.

यह भी पढ़ें:फंस गए बिहार के IPS अफसर: हैदराबाद में झारखंड की महिला से यौन शोषण का आरोप, PHQ ने की पुष्टि

जानकारी के मुताबिक, दोनों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी, साथ ही दोनों कुछ बोल भी नहीं पा रहीं थीं. घटना शुक्रवार को सुंदरगढ़ शहर के कॉलेज रोड पर की है. लेकिन जब महिला की स्थिति में सुधार हुआ तो रविवार को उसने अपनी पहचान के साथ पूरे मामले के बारे में जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, महिला की उम्र करीब 45 साल है, वहीं उसकी बेटी की उम्र 25 साल के करीब है. दोनों झारखंड के सिमडेगा जिले की रहने वाली हैं. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे सुंदरगढ़ शहर के कॉलेज रोड पर कैसे पहुंचीं.

आस्था गृह की सचिव स्नेहलता पटेल ने कहा कि शुक्रवार को आने के बाद से मां-बेटी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. पीड़ित महिला बोलने की स्थिति में है. लेकिन बेटी चुपचाप है, ऐसा लग रहा है कि वह किसी सदमे में है. महिला ने बताया कि वे दोनों मां-बेटी हैं. उनका घर झारखंड के सिमडेगा में है. महिला ने अपने ऊपर हुए अत्याचार की कहानी भी बयां की है. जो पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

युवक के शोषण के बाद भागकर दोनों पहुंचीं ओडिशा:महिला ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं. वह जिस गांव में रहती है, उसी गांव का एक युवक उनकी तीनों बेटियों का शारीरिक शोषण कर रहा है. उन्होंने कई बार इसका विरोध भी किया. लेकिन विरोध के बाद युवक उनकी बेटियों के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा. वह उन्हें लगातार परेशान कर रहा है. लगातार उत्पीड़न और अपनी बेटी की रक्षा न कर पाने के कारण वह मानसिक दबाव में आ गयीं. इसी दबाव में उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया. वे नग्न अवस्था में झारखंड से चलकर ओडिशा पहुंच गईं. जहां उनका रेस्क्यू किया गया. महिला ने बताया कि तीन दिन पहले ही उन्होंने अपना गांव छोड़ा था. शुक्रवार को बचाए जाने के बाद सुंदरगढ़ के आस्था हाउस में दोनों का फिलहाल इलाज चल रहा है.

सुंदरगढ़ के एसपी प्रत्यूष दिवाकर ने मीडिया को बताया कि पुलिस महिला और उसकी बेटी की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और उनके ठीक होने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details