दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

29वां सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिपः झारखंड टीम ने जीत से की शुूरुआत, बालिका वर्ग में ओडिशा को दी शिकस्त - etv news

29th Sub Junior National Netball Championship in Godda. झारखंड के गोड्डा में आयोजित 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने जीत के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की है. झारखंड की बालिका टीम ने अपने पहले मैच में ओडिशा को हराया है.

National Netball Championship in Godda
National Netball Championship in Godda

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 2:23 PM IST

झारखंड के खिलाड़ियों के बारे में एक्सपर्ट की राय

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में आयोजित 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है. जिले के गांधी मैदान में प्रतियोगिता के लीग मैच खेले जाने शुरू हो चुके हैं. पहले राउंड में बालिका वर्ग के मैच खेले गए. उसके बाद बालक वर्ग के मैच खेले जा रहे हैं. झारखंड की टीम ने पहले मैच में एकतरफा मुकाबले में ओडिशा को पराजित किया है.

लीग मैच के पहले दिन बालिका वर्ग में चार मैच खेले गए. इसमें राजस्थान, गुजरात, झारखंड और पश्चिम बंगाल की टीम ने अपने-अपने खाते में पहली जीत दर्ज की. वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और उत्तर प्रदेश की टीम को हार झेलना पड़ा.

पहले दिन बालिका वर्ग के परिणाम

  1. राजस्थान की टीम ने आंध्रप्रदेश को 14-08 से पराजित किया
  2. गुजरात की टीम ने तेलंगाना की टीम को 23-11 से पराजित किया
  3. झारखंड की टीम ने एकतरफा मुकाबले में ओडिशा को 23-03 से पराजित किया
  4. पश्चिम बंगाल की टीम ने उत्तर प्रदेश को 20-13 से पराजित किया

वहीं बालिका वर्ग के मैच के बाद बालक वर्ग के भी मैच शुरू हो गए हैं. जिसमें केरल की टीम ने छत्तीसगढ़ को 23-12 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है.

'झारखंड में प्रतिभा की भरमार':इस चैंपियनशिप में पहुंचे नेशनल अंपायर और हिमाचल प्रदेश नेटबॉल बोर्ड के चेयरमैन अशोक आनंद ने गोड्डा में नेशनल लेवल के चैंपियनशिप के आयोजन होने पर खुशी जताई. उन्होंने इस दौरान झारखंड की खिलाड़ियों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि झारखंड और गोड्डा में भरपूर प्रतिभा है, बस इसे सजाने और संवारने की जरूरत है. उन्होंने इस दौरान गोड्डा की स्टार प्लेयर मोनालिशा और गुंजन की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ी झारखंड की प्रतिभा को बखूबी संवार रही हैं.

यह भी पढ़ें:गोड्डा में राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह, विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस

यह भी पढ़ें:गोड्डा में 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, 27 दिसंबर तक खिलाड़ी दिखाएंगे दम

यह भी पढ़ें:गोड्डा में 29वें सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, 21 दिसंबर को होगा शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details