रायपुर : झारखंड के राजनीतिक उठापटक (jharkhand political crisis ) के बीच करीब 30 से ज्यादा विधायकों को रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट लाया गया है. मंगलवार शाम को सभी विधायक रायपुर एयरपोर्ट भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे. जिसके बाद तीन लग्जरी बसों में रायपुर एयरपोर्ट से सभी विधायकों को नया रायपुर स्थित मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट ले जाया गया. रायपुर लाए गए विधायकों में 12 कांग्रेस और जेएमएम के 19 विधायक शामिल हैं. कांग्रेस के 12 विधायकों में 4 मंत्री भी है जो रायपुर आए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर , प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और संतोष पांडे भी रायपुर आए हैं.
शाम को रायपुर आ सकते हैं हेमंत सोरेन : बताया जा रहा है कि शाम तक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रायपुर आ सकते (hemant soren will come raipur) हैं.कल झारखंड में कैबिनेट की बैठक होनी है.इस वजह से हेमंत सोरेन चारों मंत्रियों को वापस लेकर आज रात झारखंड के लिए रवाना हो सकते है. फिलहाल सुबह से गोल्फ रिसोर्ट के अंदर रायपुर के किसी विधायक और मंत्री झारखंड के विधायकों से मिलने नहीं आए है. वहीं कल रात रिसोर्ट के अंदर की कुछ फोटो बाहर आई थी. जिसमें सभी विधायक डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में होटल को 30 और 31 अगस्त के लिए बुक किया गया है. आज 3:00 से 4:00 बजे तक आगे की स्थिति क्लीयर हो सकती है.
रिसॉर्ट में हैं चार स्वीमिंग पूल: रायपुर मेफेयर रिसॉर्ट में यूपीए विधायकों के रुकने का इंतजाम किया गया है, यर रिसॉर्ट नवा रायपुर में स्थित है. फिलहाल कांग्रेस की तरफ से वहां फिलहाल 24 कमरे बुक कराए जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि विधायकों की सहूलियत के अनुसार कुछ और कमरे बुक कराये जा सकते हैं. यह रिसॉर्ट अपने चार स्वीमिंग पूल के लिए जाना जाता है.