रांची : पुलिस की सजगता की वजह से पटना के एक कारोबारी से रविवार की दोपहर कोडरमा घाटी से लूटे गए 1.46 करोड़ रुपये, 2.395 किलो सोना और 56 किलो चांदी रांची के ओरमांझी से पुलिस ने एक इनोबा कार से बरामद कर लिया. कार में सवार दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक अपराधी की पहचान धीरज कुमार और राहुल यादव केे रुप में हुई है. गिरफ्तार अपराधी बिहार के रहने वाले हैं, धीरज कुमार बक्सर का और राहुल यादव औरंगाबाद जिला का रहने वाला है.
हथियार के बल पर हुई थी लूट
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि एक सोना कारोबारी पटना से नकदी, सोना और चांदी लेकर कोलकाता जा रहा था. कोडरमा ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और हथियार के बल पर उनसे लूटपाट की. सोना-चांदी के साथ नगद कैश लूटकर अपराधी रांची की ओर भाग निकले. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी गई. जिसके बाद रामगढ़, हजारीबाग और रांची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई.
रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, देखें पूरी खबर इसी बीच रांची के ओरमांझी स्थित ब्लाक चौक के पास अपराधियों की कार पुलिस को दिखाई दी. ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने अपराधियों की गाड़ी को रोका. अपराधियों ने इसका विरोध करना चाहा, मगर वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें चौक पर रोक दिए. अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया. गाड़ी की तलाशी के दौरान नकदी रुपया के अलावा सोना-चांदी बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो पैसे लेकर बंगाल जा रहे थे. पूछताछ में आरोपी ने फरार दोनों साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि इस मामले मे बिहार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.
झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता, सोने-चांदी और करोड़ों नकदी के साथ दो गिरफ्तार गाड़ी रोकने पर पुलिसकर्मियों पर ताना था हथियार
कोडरमा में लूट के बाद रामगढ़ के रास्ते ओरमांझी पहुंचे लूटेरों का रांची के ओरमांझी में पुलिस से सामना हो गया. गाड़ी रोकने के लिए हाथ का इशारा करने पर कार में बैठे अपराधियों ने पास में रखे पिस्टल को पुलिसकर्मियों पर तान दिया और जोर-जोर से चिल्लाकर रास्ता छोड़ने और गोली मारने की धमकी देने लगे. खतरा को भांप कर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने भी कार की ओर हथियार तान दी और पोजिशन ले लिया. पुलिस के एक्शन को भांप कर मारे जाने के डर से कार में बैठे अपराधियों ने सरेंडर कर दिया.
इसे भी पढ़ें :झारखंड में मॉब लिचिंग, चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली तो एक समय के लिए उनके होश उड़ गए. कार की पिछली सीट पर पड़ा एयर बैग नोटों से भरा मिला. आगे की छानबीन में उसी कार से प्लास्टिक के डिब्बों में रखी चांदी के गोले-बिस्किट और सोने के जेवरात, बिस्किट मिले. पुलिस ने बरामद सोना और चांदी को तौलने के लिए मापक मशीन मंगवाया गया. तौल के बाद 2 किलो 395 ग्राम सोना और 56 किलो चांदी का वजन आया.
रुपया गिनने के लिए लाया गया मशीन
पुलिस ने एयर बैग में मिले रुपयों की गिनती के लिए मशीन का सहारा लिया, मंगाई गई मशीन से थाना परिसर में रुपयों की गिनती हुई. गिनती के समय ओरमांझी के बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप बतौर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. रुपयों की गिनती और सोना चांदी के तौल के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस ने जब्ती सूची बनाई.
इसे भी पढ़ें :झारखंड: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक को महंगी पड़ी बैलगाड़ी की सवारी, पढ़ें खबर
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी
एसएसपी ने कहा कि टीम ने बेहतरीन कार्य किया है. टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों का प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस तरह के कार्य करने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.