दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोड्डा में द्वितीय फास्ट 5 नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिताः मंत्री आलमगीर आलम करेंगे उद्घाटन - झारखंड न्यूज

Second Fast 5 National Netball competition. झारखंड में द्वितीय फास्ट 5 नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को किया जाएगा. गोड्डा के गांधी मैदान में मंत्री आलमगीर आलम इसकी विधिवत शुरुआत करेंगे.

jharkhand-minister-alamgir-alam-will-inaugurate-second-fast-5-national-netball-competition-in-godda
गोड्डा में द्वितीय फास्ट 5 नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन का उद्घाटन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 8:54 AM IST

झारखंड के गोड्डा में नेटबॉल प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी और कोच में उत्साह

गोड्डाः झारखंड के गोड्डा जिला में नेटबॉल का महाकुंभ जारी है. रविवार को समाप्त हुई 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप के बाद द्वितीय फास्ट 5 नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत होने वाली है.

द्वितीय फास्ट 5 नेटबॉल नेशनल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम करेंगे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई राज्यों ने अपनी टीम ने नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. गोड्डा के गांधी मैदान में इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को हो रहा है. इसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रहेंगे.

नेटबॉल आयोजन समिति की सचिव सह विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि द्वितीय फास्ट 5 राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए विभिन्न राज्यों की नई टीमें गोड्डा आ चुकी हैं. इसकी शुरुआत सोमवार 25 दिसंबर से होनी है. जिसमें खेल का अलग रंग, तेज रफ्तार और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट देखने को मिलेगा. इसीलिए लोग आएं इसका लुत्फ उठाएं और इससे नई प्रेरणा लें. वहीं 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप की विजेता टीम हरियाणा के खिलाड़ियों ने माना कि गोड्डा में पहली बार नेटबॉल का आयोजन भव्य व शानदार रहा है. साथ ही उम्मीद जताई कि फास्ट 5 में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब होगा.

क्या होता है फास्ट 5ः बता दें कि फास्ट 5 मॉडर्न नेटबॉल है, जो ट्रेडिशनल प्रतियोगिता से काफी अलग है. जिसमें 7 की जगह 5 खिलाड़ी होते हैं, इसमें डिफेंस के पोस्ट नहीं होते. इसके साथ ही डी शूटिंग रेंज से सीधे अगर बास्केट में बॉल को डाला जाए तो टीम को 5 अंक बोनस में मिलते हैं. इसलिए इस खेल का रोमांच दोगुना हो जाता है. फास्ट 5 के मुकाबलों के लिए पारंपरिक कोर्ट की संरचना में भी थोड़ा बदलाव भी किया जाता है.

फास्ट फाइव नेटबॉल की शुरुआत भारत से ही हुई है. जिसकी लोकप्रियता तेजी से दुनिया भर में बढ़ी है. नेशनल फेडरेशन ऑफ नेटबाल डेवलपमेंट के चेयरपर्सन हरिओम कौशिक ने बताया कि ये दूसरा नेशनल सब जूनियर फास्ट 5 गोड्डा में आयोजित हो रहा है. जिसमें कई राज्यों ने पुरानी टीम में बदलाव किया है. वहीं आधे से ज्यादा राज्यों ने इसके लिए अलग से अपनी नई टीम गोड्डा भेजी है. ये गेम मजेदार होने वाला है, लोग इसका लुत्फ उठाएंगे.

बता दें कि रविवार को गोड्डा में 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप संपन्न हो गयी. जिसमें 28 राज्यों की टीमों ने अपना दम दिखाया. लेकिन हरियाणा की टीम ने लगातार 13वीं बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की. वहीं लड़कों की टीम कर्नाटक व लड़कियों की टीम छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान मिला. मेजबान टीम झारखंड दोनों ही वर्ग में तीसरे स्थान पर रही.

इसे भी पढ़ें- 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिपः हरियाणा ने जीता खिताब, दोनों वर्गों में मेजबान टीम को हाथ लगी मायूसी

इसे भी पढ़ें- 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंटः प्वाइंट्स टेबल में झारखंड का दबदबा, बॉयज कैटेगरी में तेलंगाना दूसरे नंबर पर

इसे भी पढ़ें- 29वां सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिपः झारखंड टीम ने जीत से की शुूरुआत, बालिका वर्ग में ओडिशा को दी शिकस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details