गोड्डाः झारखंड के गोड्डा जिला में नेटबॉल का महाकुंभ जारी है. रविवार को समाप्त हुई 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप के बाद द्वितीय फास्ट 5 नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत होने वाली है.
द्वितीय फास्ट 5 नेटबॉल नेशनल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम करेंगे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई राज्यों ने अपनी टीम ने नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. गोड्डा के गांधी मैदान में इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को हो रहा है. इसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रहेंगे.
नेटबॉल आयोजन समिति की सचिव सह विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि द्वितीय फास्ट 5 राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए विभिन्न राज्यों की नई टीमें गोड्डा आ चुकी हैं. इसकी शुरुआत सोमवार 25 दिसंबर से होनी है. जिसमें खेल का अलग रंग, तेज रफ्तार और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट देखने को मिलेगा. इसीलिए लोग आएं इसका लुत्फ उठाएं और इससे नई प्रेरणा लें. वहीं 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप की विजेता टीम हरियाणा के खिलाड़ियों ने माना कि गोड्डा में पहली बार नेटबॉल का आयोजन भव्य व शानदार रहा है. साथ ही उम्मीद जताई कि फास्ट 5 में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब होगा.
क्या होता है फास्ट 5ः बता दें कि फास्ट 5 मॉडर्न नेटबॉल है, जो ट्रेडिशनल प्रतियोगिता से काफी अलग है. जिसमें 7 की जगह 5 खिलाड़ी होते हैं, इसमें डिफेंस के पोस्ट नहीं होते. इसके साथ ही डी शूटिंग रेंज से सीधे अगर बास्केट में बॉल को डाला जाए तो टीम को 5 अंक बोनस में मिलते हैं. इसलिए इस खेल का रोमांच दोगुना हो जाता है. फास्ट 5 के मुकाबलों के लिए पारंपरिक कोर्ट की संरचना में भी थोड़ा बदलाव भी किया जाता है.