रांचीः बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की सभी बोगी बेपटरी हो गई. अभी तक की सूचना के अनुसार इसमें पांच लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि नॉर्थ ईस्ट की जितनी बोगी थी सभी पटरी से उतर गई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल मंत्रालय के साथ ही बिहार सरकार और राजस्थानी लोगों ने मदद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने घटनास्थल का जायजा लिया और चलाए जा रहे रेस्क्यू को भी देखा. वही इस घटना के बाद लोगों अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट कर रघुनाथपुर के पास हुए रेल हादसे पर संवेदना व्यक्त की. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है कि देर रात दिल्ली से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्स्प्रेस बिहार के बक्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं. घायल यात्रियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुर्घटना में मृत परिवारों के प्रति दुख व्यक्त किया है, साथ ही जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने भी इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए लिखा है कि परमात्मा दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान कर परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे.