खूंटी : झारखंड के पूर्व सांसद और लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा की सोमवार को अचानक तबीयत खराब (Karia Munda health) हो गई. तबीयत बिगड़ते ही उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती (Karia Munda admitted in ranchi) कराया गया है. बताया जा रहा है कि कड़िया मुंडा की लू लगने से तबीयत खराब हुई है. हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है.
झारखंड के पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती - Karia Munda admitted in ranchi
पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है.
झारखंड
कड़िया मुंडा के बड़े पुत्र जगन्नाथ मुंडा ने बताया कि रविवार से हल्का बुखार की शिकायत थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की सलाह पर जांच कराई गई तो रिपोर्ट नॉर्मल आई है. डॉक्टर के अनुसार लू लगने से बीमार हुए हैं. उन्होंने कहा कि दवा शुरू कर दिया गया है और स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा शाम चार बजे के करीब मेडिका पहुंचे और कड़िया मुंडा का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.