रांची: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को एक के बाद एक कुल आठ समन देने के मामले पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि आदिवासी का बेटा कैसे पांच साल मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठकर रिकॉर्ड बना लेगा, यह भाजपा को पच नहीं रहा है, इसलिए जब से सरकार बनी है तब से हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है.
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बंधु तिर्की यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी कार्रवाई कर रही है, उससे आदिवासी समाज बहुत नाराज है. मुख्यमंत्री को ईडी ने आठवां समन देने के साथ-साथ जो चुनौती दी है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. बंधु तिर्की ने कहा कि इन लोगों को पता नहीं है कि झारखंड में 12 साल में आदिवासी जनी शिकार भी करते हैं. और जब आदिवासी गुस्सा हो जाता है, तब क्या ED, CD... कुछ नहीं देखते.
राज्य में एक चुनी हुई सरकार को कोई इस तरह चुनौती नहीं दे सकता. बंधु तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन के खिलाफ ED की कार्रवाई से आदिवासी समाज अंदर-अंदर बहुत खुन्नस (नाराज) है और जिस दिन आदिवासी समाज के लोग ईडी के खिलाफ ढल मुगड़ा (पत्थर तोड़ने का पारंपरिक औजार) लेकर उतर गए उस दिन ईडी के लिए बड़ी मुश्किल हो जाएगी.
बंधु तिर्की ने कहा कि ईडी को राज्य के आदिवासियों की भावना को समझना ही होगा क्योंकि यहां पर एक चुनी हुई सरकार है. अबुआ आवास देने वाली लोकप्रिय सरकार के मुख्यमंत्री को कोई एजेंसी कैसे यह कहकर चुनौती दे सकती है कि आप बयान दर्ज कराने के लिए ईडी कार्यालय आएं नहीं तो हम आ जायेंगे. यह धमकी भरा शब्द झारखंड के आदिवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे. ईडी को धमकी भरे भाषा का इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए, उन्हें पता होना चाहिए कि यह झारखंड प्रदेश है, नागपुर नहीं है.
कांग्रेस का भ्रष्टाचार से पुराना रिश्ता उजागर- भाजपा: बंधु तिर्की के ईडी के खिलाफ भड़काऊ बोल पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे साबित हो गया है कि उसका करप्शन से पुराना रिश्ता रहा है. आर्थिक भ्रष्टाचार की वजह से अपनी विधानसभा सदस्यता गंवाने वाले बंधु तिर्की सीधे साधे जनजातीय समाज के लोगों को बहकाने की जगह खुद सड़क पर पारंपरिक हथियार लेकर निकले तब देखें कि कानून क्या काम करता है?