रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 1000 करोड़ के अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को लंबी पूछताछ की. दिन के 12 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू हुई (ED questioning CM Hemant Soren), जो रात के 9.40 बजे तक चली. वहीं रात के करीब 8.48 मिनट पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन (CM wife Kalpana Soren) भी ईडी दफ्तर पहुंची. लगभग एक घंटा ईडी दफ्तर में रहने के बाद पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ही सीएम ईडी दफ्तर से बाहर निकले.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से साढ़े 9 घंटे तक ईडी की पूछताछ, पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची थी लेने - झारखंड न्यूज
1000 करोड़ के अवैध खनन के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की (ED questioning CM Hemant Soren). 9 घंटे से अधिक तक उनसे पूछताछ हुई, जिसके बाद अपनी पत्नी के साथ ईडी दफ्तर से बाहर आए.
ये भी पढ़ें-पूछताछ से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को लिखा पत्र, अवैध खनन मामले में 12 बिंदुओं में दिया जवाब
पंकज मिश्रा से सम्बन्धों को लेकर हुई पूछताछ शुरू:जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन के ईडी के जोनल कार्यालय पहुंचने के बाद ईडी ने उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से उनके कारोबारी संबंधों को लेकर पूछताछ शुरू की गई. मुख्यमंत्री से पूछा गया कि पंकज मिश्रा के अवैध खनन में संलिप्तता के विषय में उन्हें जानकारी थी या नहीं, अगर उन्हें जानकारी थी तो उन्होंने इस संबंध में क्या कार्रवाई की? मुख्यमंत्री के पास खान विभाग का भी प्रभार हैं, उनसे अवैध खनन को लेकर हुई कार्रवाई के संबंध में भी ईडी ने जाना. वहीं सीएम की संपत्ति के पहलूओं पर भी उनसे पूछताछ की गई.