नई दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. झारखंड में निवेश को इच्छुक उद्योगपतियों के साथ सीएम हेमंत ने होटल ताज पैलेस में बैठक की. इस दौरान सीएम ने उद्योगपतियों को झारखंड में निवेश के अवसर से अवगत कराया. झारखंड के उद्योग विभाग की तरफ से स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
झारखंड के उद्योग विभाग की तरफ से आयोजित स्टेकहोल्डर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा वाला राज्य है. हमारे पास बिजली, जमीन, पानी, मैन पावर सब कुछ. उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि है झारखंड में उद्योग को स्थापित करने के लिए जो भी चीजों की जरूरत होती है वह सब हमारे पास है.
सीएम हेमंत ने उद्योगपतियों से कहा कि राज्य को बस उनकी मदद की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में ऐसी लकीर खींची जाए जिससे झारखंड को फायदा हो. सीएम ने कहा कि झारखंड हीरा है लेकिन तराशने की जरूरत है. संसाधन का वैल्यू एडिशन अगर हम कर पाए तो झारखंड को अग्रणी राज्य में खड़ा किया जा सकता है. सीएम ने उद्योगपतियों से झारखंड में आने और उद्योग लगाने का आग्रह किया.