गोड्डाः झारखंड के गोड्डा में आयोजित 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड का दबदबा देखने को मिल रहा है. प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मैच के बाद अंक तालिका में झारखंड सबसे ऊपर है. शुक्रवार को हुए कुल मैच में आए परिणाम में झारखंड की बॉयज की टीम अपने सभी तीन मैच जीतकर सबसे आगे है. तेलंगाना की टीम दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. वहीं बालिका वर्ग में सभी टीम के एक एक मैच हुए हैं.
22 दिसंबर के परिणाम (बालक वर्ग) इस प्रकार हैंःझारखंड की टीम ने पंजाब को 32-12 से, मणिपुर को 29-17 से और आंध्र प्रदेश को 42-09 से हराया. केरल ने बिहार को 33-22 से हराया. महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 18-09 से हरा दिया. असम और जम्मू कश्मीर के बीच का मैच 25-25 की बराबरी पर ड्रॉ रहा. छत्तीसगढ़ ने केरल को 26-24 से मात दी. तेलंगाना ने उत्तराखंड को 19-06 से हराया. पश्चिम बंगाल ने चंडीगढ़ को 20-10 से हरा दिया. राजस्थान ने पुडुचेरी को 27-21 से हराया. तेलंगाना ने मध्य प्रदेश को 24-23 से शिकस्त दी. वहीं उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 24-22 से हरा दिया है.
बालिका वर्ग के परिणामःझारखंड ने ओडिशा को 23-03 से हराया. हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश को 24-08 से, कर्नाटक ने चंडीगढ़ को 23-12 से, छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 32-22 से हरा दिया. वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच का मैच 28-28 की बराबरी पर ड्रॉ रहा. पश्चिम बंगाल ने उत्तर प्रदेश को 20-13 से, राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को 14-08 से, तेलंगाना ने गुजरात को 23-11 से, केरल ने वेस्ट बंगाल को 19-16 से हरा दिया है. वहीं तमिलनाडु ने राजस्थान को 16-12 से, पंजाब ने गुजरात को 27-06 से, उत्तर प्रदेश ने बिहार को 19-16 से, मध्य प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 12-04 से और पुडुचेरी ने आंध्र प्रदेश को 17-09 से हरा दिया है.